IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्रऔर छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में वाड्रफनगर की 12वीं की छात्रा चंद्रकला का नाम भी शामिल है।
वाड्रफनगर के छोटे से गांव भगवानपुर में रहने वाली चंद्रकला ने जिले का नाम रोशन किया है। चंद्रकला ने बारहवीं की परीक्षा में बलरामपुर जिले में लड़कियों में सबसे ज्यादा 94.02 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चंद्रकला ने हायर सेकेण्डरी स्कूल बरतीकला से 12वीं तक की पढ़ाई की है। ये भविष्य में एग्रीकल्चर फील्ड आफिसर बनना चाहती हैं। पढ़ने के साथ ही उनकी रुचि खेल में भी है। इन्होंने जीत का मंत्र बताया कि वह दिन की बजाए रात में पढ़ाई करने पर ज्यादा विश्वास करती थी। स्कूल की पढ़ाई के अलावा इन्होंने कोई कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया इनके पिता एक किसान है। जिले में टॉप करने के बाद माता-पिता के साथ ही आसपास के लोग इनकी सराहना कर रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।