IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी छत्तीसगढ़ की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को भी यह राशि प्रदान की गई। बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 33 जिलों के 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में अंबिकापुर जिले की 12वीं की छात्रा डिम्पल मनवानी का नाम भी शामिल है।
अंबिकापुर के जोड़ा पीपल की रहने वाली डिम्पल विक्टोरिया हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की कॉमर्स की छात्रा रही है, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 93.6 फीसदी अंक हासिल किया है। डिम्पल ने ये उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के हासिल की और मोबाइल जो पढ़ाई में रोडा माना जाता है उसका सदुपयोग कर इसका उपयोग पढ़ाई में किया। डिम्पल शुरू से मेधावी छात्रा रही है। डिम्पल ने 10वीं की कक्षा में 87 फीसदी अंक हासिल किया था।
डिम्पल आगे चलकर बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती है। डिम्पल तीन बहनों में से मझली (बीच) बहन है। डिम्पल की मां लता मनवानी गृहणी और पिता राजकुमार मनवानी प्रापटी डीलिंग का काम करते हैं। डिम्पल ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ अपने परिवार को दिया है।