IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्रऔर छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में धमतरी जिले की 12वीं की छात्रा हेमा साहू का नाम भी शामिल है।
धमतरी जिले के कुरूद निवासी हेमा साहू ने 12वीं बोर्ड में 91 प्रतिशत लाकर धमतरी जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके इस कामयाबी से परिवार सहित नगर के लोग काफी उत्साहित है। बता दें कि हेमा साहू शासकीय कन्या हायर सेंकेडरी स्कूल कुरूद में पढ़ाई की है। हेमा शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार है। वो सभी कक्षा में अव्वल रही हैं। हेमा के पिता रोजी मजदूरी करने का काम करते है, जिससे परिवार का गुजर बसर करता है।
हेमा साहू ने बताया कि वे रोजाना 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई करती थी। हेमा को दुख है कि प्रदेश के टॉप टेन में जगह नहीं बना पाई। हेमा का कहना है कि उसे पेंटिग का काफी शौक है। समय मिलने पर खाली समय पर पेंटिग का काम करते है। हेमा ने बताया कि आगे चलकर वे बैकिंग की पढ़ाई कर बैंक मैनेजर बनना चाहती है।