IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में टॉप करने वालें 55 जिलों की छात्राओं और 10 संभागों के छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रा – छात्राओं में अनूपपुर की दीपिका सिंह का नाम भी शामिल है।
अनूपपुर जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 12वीं की छात्रा दीपिका सिंह ने विज्ञान समूह में 500/462 अंक हासिल कर जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल किया है। दीपिका सिंह ने विवेक शिक्षा निकेतन में अपनी पढ़ाई पूरी की है। IBC24 से बातचीत के दौरान दीपिका सिंह ने कहा कि माता-पिता के परिश्रम और आशीर्वाद से 12वीं कक्षा में सफलता हासिल हुई है। इस सफलता से अभी मैं पूर्णतया संतुष्ट नहीं हूं। NEET की परीक्षा में टॉप कर मैं डॉक्टर बन मां-बाप का नाम रोशन करना चाहती हूं।
दीपिका के पिता प्राइवेट जॉब में है और मां एनम है। दीपिका का कहना है कि मेरी मां ही मेरे लिए आइकॉन है। मां मुझे बचपन से डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित करती हैं। माता-पिता के संघर्षों ने मुझे आगे बढ़ाने की शक्ति देती है। मेरा सपना है कि मैं डॉक्टर बनकर अपने कोतमा और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करूं, इसके लिए मैं कड़ी परिश्रम भी कर रही हूं। मैं अपने दोनों बहनों को भी पढ़कर डॉक्टर बनना चाहती हूं, जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत और पूरी लगन से पढ़ाई करुंगी।
दीपिका ने कहा कि IBC24 चैनल के द्वारा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की जानकारी मुझे लगी, जिससे मैं और मेरा परिवार बहुत खुशी हुआ। मेरे पढ़ाई में यह स्कॉलरशिप मजबूत जड़ का काम करेगी और मेरे पढ़ाई में अत्यंत सहयोगी सिद्ध होगी।