IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : डेंगू भी नहीं डिगा पाया अंशिका का हौसला, कड़ी मेहनत से बनी 12वीं की जिला टॉपर, IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप

डेंगू भी नहीं डिगा पाया अंशिका का हौसला, कड़ी मेहनत से बनी 12वीं की जिला टॉपर, Anshika Jain Student of Ashok Nagar district, got IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 08:29 PM IST

भोपालः भोपालः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मंत्री कृष्णा गौर उपस्थित रही।

 

स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में अशोक नगर जिले की छात्रा अंशिका जैन भी शामिल है। अंशिका ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में गणित विषय से 500 मैं से 477 अंक प्राप्त कर 95.4फीसदी अंक अर्जित किए है। छात्रा अंशिका जैन ने बताया कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। अंशिका ने बताया कि स्कूल के अलावा वह 6 से 8 घंटे घर में भी पढ़ाई करती थी। उन्होंने कोई ट्यूशन नहीं की। केवल और केवल घर और स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि बताया कि पढ़ाई में परिवार के लोगों और शिक्षकों का भरपुर सहयोग रहा। हमारा गांव बामोरकला शिवपुरी जिले में आता है, लेकिन हमारे गांव से चंदेरी नजदीक है। इसलिए मेरी सारी पढ़ाई चंदेरी मैं हुई है। 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही मुझे डेंगू हो गया था मगर मेरे परिवार जनों और शिक्षकों ने मेरा हौसला कम नहीं होने दिया। हर समय मेरे सहयोग के लिए वे लोग खड़े रहते थे। यही वजह है कि मैं अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाई और यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अंशिका को पढ़ाई के अलावा डांसिंग, किताबे पढ़ना और गार्डनिंग का भी शौक है। छात्रा की इस उपलब्धि पर परिजन और स्कूल प्रबंधन बेहद खुश है। खासकर, IBC24 स्वर्ण शारदा स्कालरशिप मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनकी खुशी दोगुनी हो गई है। अंशिका ने बताया कि वह प्रशासनिक अमले से बेहद प्रेरित है और आगे कड़ी मेहनत कर प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बनना चाहती है।