Swarna Sharda Scholarship 2023

Swarna Sharda Scholarship 2023 : एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना चाहती है स्टेट टॉपर विधि भोसले, IBC 24 ने प्रदान किया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप…

Swarna Sharda Scholarship 2023 : एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना चाहती है स्टेट टॉपर विधि भोसले, IBC 24 ने प्रदान किया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप...

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2023 / 08:10 PM IST
,
Published Date: July 31, 2023 8:10 pm IST

रायगढ़ । IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 : आईबीसी 24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से शिरकत की। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैंरायगढ़ जिले के पुसौर की रहने वाली विधि भोसले ने कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। विधि पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा है। एक बेहद ही छोटे किसान परिवार की बेटी विधि आगे चलकर एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना चाहती है।

Read more : CG : प्रदेश के 23 राज्य प्रशासनिक अफसरों का ट्रांसफर, सीमा पात्रे अब महासमुंद की डिप्टी कलेक्टर.. देखें पूरी लिस्ट..

विधि का कहना है कि वो छत्तीसगढ़ में ही रहकर कृषि के क्षेत्र में नए शोध कर उन्नत कृषि को बढावा देने काम करना चाहती हैं। विधि भोसले ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। विधि को 98 फीसदी अंक मिले हैं। विधि बेहद सामान्य परिवार से हैं। विधि के पिता वासुदेव भोसले एक छोटे से किसान हैं। वे अपने घर में दूर दराज से पढ़ने आए स्कूली बच्चों को न्यूनतम खर्च पर पेइँग गेस्ट के रुप में रखते हैं। उनका छोटा सा खेत हैं जिनसे उनके परिवार का गुजर बसर होता है। विधि की माँ चन्द्रकान्ति भोंसले हाउस वाइफ है। परिजन बताते हैं कि विधि ने पढाई के साथ घर के कामकाज में भी संतुलन बना रखा था।

Read more : कांग्रेस ने 5 राज्यों में नियुक्त किए सीनियर ऑब्जर्वर, MP में इस नेता को सौंपी कमान 

उनकी बेटी के अच्छे अंक आएंगे ये तो पता था लेकिन पूरे स्टेट में विधि टाप करेगी उन्होने सोचा न था। बेटी की इस उपलब्धि से वे बेहद प्रसन्न हैं। विधि कहती हैं कि उसे उसकी बड़ी बहन और माता पिता ने बेहद मोटिवेट किया। वो रोजाना छह से सात घंटे तक पढ़ाई करती थी। उसके स्कूल के टीचर भी उसे हमेशा पढाई के लिए मोटिवेट करते थे।विधि आगे चलकर एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना चाहती हैं। विधि का कहना है कि पढ़ाई के लिए गांव या शहर मायने नहीं रखता। एकाग्रचित होकर पढ़ाई करो तो सफलता जरूर मिलती है। विधि के शिक्षक भी विधि की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। अभिनव विद्या मंदिर के प्राचार्य अक्षय सतपति का कहना है कि विधि की उपलब्धि से पूरा स्कूल और समूचा अंचल गौरवान्वित हुआ है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers