#SwarnaShardaScholarship2023

#SwarnaSharda2023 : नीलम रत्नाकर ने बढ़ाया परिवार का मान, जिले में टॉप करने वाली छात्रा का IBC 24 ने किया सम्मान…

#SwarnaShardaScholarship2023 : नीलम रत्नाकर ने बढ़ाया परिवार का मान, जिले में टॉप करने वाली छात्रा का IBC 24 ने किया सम्मान...

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2023 / 06:29 PM IST
,
Published Date: July 31, 2023 6:29 pm IST

जशपुर । IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 : आईबीसी 24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से शिरकत की। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।

कड़ी मेहनत ने दिलाई जशपुर के नीलम को सफलता 

जशपुर जिले के एक छोटे से गांव भेलवा की रहने वाली है नीलम रत्नाकर,, जिसने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा दवरा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में पूरे जिले पहला स्थान प्राप्त कर परिवार के साथ समूचे जिले का नाम रौशन कर दिया है। इनकी माता का नाम लक्षण रत्नाकर एवं पिता का नाम नारायण प्रसाद रत्नाकर है इनकी माता शिक्षक के पद पर रह कर अपनी सेवाएं दे रही हैं। वहीं इनके पिता एक कृषक हैं।

संकल्प शिक्षण संस्थान में रहकर किया अध्ययन 

नीलम के माता-पिता ने नीलम को जशपुर के महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाया। इसके साथ ही नीलम ने संकल्प शिक्षण संस्थान में भी रहकर अध्ययन किया। नीलम का कहना है कि संकल्प शिक्षण संस्थान की कोचिंग की मदद एवं गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ साथ माता-पिता का बराबर पढ़ाई लिखाई में उन्हें सहयोग मिला जिसके बाद वे इस मुकाम पर पहुंची। नीलम ने 94 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज किया । नीलम ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा समय वो अपनी पढ़ाई में दिया करती थी और जब भी पढ़ाई के अलावा समय मिलता था तो बाकी समय कोचिंग क्लास को दिया करती थी । नीलम ने अपनी कोर्स बुक का 5 से 6 बार रिवीजन किया। नीलम आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं इसलिए उसने इस वर्ष नीट की परीक्षा में हिस्सा लिया और क्वालीफाई भी कर लिया। उनके माता पिता का सपना है कि वह एक सफल डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करें।

IBC24 पर हो रहा लाइव प्रसारण

इस कार्यक्रम को आप आईबीसी-24 न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं। साथ ही आप इसे हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप IBC24.in पर सफल बच्चों की कहानी भी पढ़ सकते हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers