कोंडागांव । IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 : आईबीसी 24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से शिरकत की। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़े : #SwarnaSharda2023: स्वामी आत्मानंद स्कूल ने बढ़ाया महिमा का हौसला, 93 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का बढ़ाया मान
कोंडागांव जिले केशकाल में रहने वाली आयशा पारेख ने कोंडागांव जिले से टॉप कर अपने परिवार का सर गर्व से ऊंचा किया है। कॉमर्स सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करने वाली आयशा ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किया है।आयशा के पिता एक बिजनेसमैन है और मां एक हाउस वाइफ। आयशा ने अपनी पढ़ाई स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल केशकाल से की है। सबसे खास बात यह है कि आयशा ने इसके लिए किसी तरह की कोचिंग नहीं की। जब एग्जाम को दो महीने ही बाकी थे तब आयशा ने कोचिंग का सहारा लिया। आयशा बताती है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों ने उसकी पढ़ाई में बहुत मदद की। आयशा अब सीए बनना चाहती है जिसके लिए वो रायपुर के एक निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रही है।
यह भी पढ़े : #SwarnaSharda2023 : दंतेवाड़ा जिले की टॉपर बनना चाहती है डॉक्टर, IBC 24 ने किया सम्मानित…
आयशा बताती है कि उसे पढ़ाई के साथ मेडिटेशन करना भी पसंद है और खाना बनाने का भी शौक है। केशकाल में कभी कभी ऐसे हालात भी बनते थे जब बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती थी और आयशा उस स्थिति में भी रोज स्कूल जाती थी। आयशा के पिता जावेद पारेख ने भी उसकी पढ़ाई में मदद की। आयशा के पिता बताते है कि वो पढ़ाई में तेज है। उनका कहना है कि आत्मानंद स्कूल में काफी अच्छी पढ़ाई होती है और यही वजह है कि आयशा ने जिले में टॉप कर परिवार का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पढ़ाई के अलावा आयशा घर के कामों में भी हाथ बटाती है। उसकी पढ़ाई में परिवारजनो के साथ ही उसके शिक्षको ने भी मदद की और यही वजह है कि वो जिले में प्रथम आई है। आयशा ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
Follow us on your favorite platform: