Home » Swarna Sharda Scholarship 2023 » #IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 LIVE Update: Mama's school started in Swarna Sharda scholarship program, CM Shivraj discussing with students
रायपुर- ऊर्जा विभाग ने लिया बड़ा फैसला
हाफ बिजली बिल योजना में किया बड़ा बदलाव
6 महीने तक बिल नहीं पटाया तो भी मिलेगा लाभ
अब तक सिर्फ 2 महीने के बकाया बिल पर मिलता था लाभ
1 अगस्त से लागू माना जाएगा फैसला
रायपुर-
ट्रेलर की चपेट में आया सायकल सवार
मौके पर सायकल सवार युवक की मौत
टिकरापारा थाना के शिव कबाड़ी के पास की घटना
हटा-
तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पर गिरा
बाइक सवार 1 की मौत, दूसरा घायल
हिंडोरिया थाना के रियाना के पास की घटना
बिलासपुर-
लोडिंग वाहन में लोड साढ़े 3 लाख का घी चोरी
24 कार्टून घी चोरों ने किया पार
स्कॉर्पियो सवार चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
चोरी की घटना CCTV में कैद
सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा का मामला
रायपुर- CM भूपेश बघेल ने विकासकार्यों की दी सौगात
CM ने शहीद वीरनारायण की प्रतिमा का किया अनावरण
जयस्तंभ चौक में लगाई गई है शहीद वीरनारायण की प्रतिमा
CM ने नरैया तालाब में रजक गुड़ी का किया लोकार्पण
रायपुर- धर्मजीत सिंह कल BJP प्रवेश करेंगे
धर्मजीत सिंह लोरमी से JCCJ विधायक हैं
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे करेंगे प्रवेश
मनसुख मंडाविया, नितिन नबीन के समक्ष BJP प्रवेश करेंगे
धर्मजीत सिंह BJP प्रत्याशी भी बनाए जा सकते है
रायपुर- CM भूपेश बघेल ने विकासकार्यों की दी सौगात
CM शहीद वीरनारायण की प्रतिमा का किया अनावरण
जयस्तंभ चौक में बनाया गया शहीद वीरनारायण की प्रतिमा
CM ने नरैया तालाब में रजक गुड़ी का किया लोकार्पण
सिर्फ डाँट-फटकार ही नहीं पिटाई भी हुई मेरी, फिर भी कुछ करने की ठानी : सीएम शिवराज
लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्लानिंग जोर अनुशासन जरुरी : सीएम शिवराज
सफलता के लिए लक्ष्य तय करना जरुरी : शिवराज सिंह चौहान
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में निकाली गई 'मेरी माटी, मेरा देश' तिरंगा रैली में लोगों की भीड़ उमड़ी।
हर जगह खून, हर जगह हत्या, हर जगह बलात्कार, मणिपुर में यही स्थिति है और प्रधानमंत्री ने संसद में 2 घंटे, 13 मिनट तक बात की, लेकिन उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट बात की। वे हँसे, मज़ाक किया। उनका मंत्रिमंडल हँसा, मज़ाक किया...: वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
रायपुर-
2023 में छत्तीसगढ़ में बुलडोजर चलेगा: अरुण साव
साव के बयान पर CM भूपेश बघेल ने कहा
इसका मतलब अब मोदी से मोह भंग हो गया
BJP योगी के रास्ते चलने वाली है: CM भूपेश
सुकमा-
8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा SP किरण चव्हाण के समक्ष किया है आत्मसमर्पण
नक्सली संगठन में बीते 17 साल से रही नक्सली माड़वी मल्ले सक्रिय
SP किरण चव्हाण ने साड़ी और श्रीफल देकर कराया आत्मसमर्पण
2010 ताड़मेटला में CRPF जवानों पर हुए हमले में शामिल रही है
जांजगीर- कल CM भूपेश बघेल का जांजगीर दौरा
आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में होंगे शामिल
467 करोड़ रूपए से अधिक विकास कार्यों की देंगे सौगात
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल
जांजगीर में स्विमिंग पूल और आडिटोटियम की मिलेगी सैगात
2024 के चुनाव में NDA गठबंधन बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा...नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
अंबिकापुर- BJP पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का बयान
सीतापुर की सीट जीतने के साथ बनाएंगे सरकार
संभाग की ज्यादातर सीट जीतकर बनाएंगे सरकार
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पर साधा निशाना
अमरजीत और समर्थकों ने आदिवासियों की जमीन छीनी
भाटापारा- MP निर्मित 20 पेटी शराब जब्त
आरोपी दिलीप धृतलहरे के घर से किए जब्त
नकली रेपर और ढक्कन लगाकर कर रहे थे बिक्री
2 हजार देशी-विदेशी शराब के ढक्कन,रेपर जब्त
आबकारी विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई
सिमगा थाना क्षेत्र के माढ़र गांव की घटना
रायपुर-
पूर्व IAS जिनेविवा किंडो का कांग्रेस प्रवेश
CM भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस प्रवेश
दक्षिण विस के संकल्प शिविर में कांग्रेस प्रवेश
2004 बैच की प्रमोटिव IAS हैं जिनेविवा किंडो
BSF के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ सीमा की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी है। BSF की चुस्तता पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों सीमाओं के अनुरूप है और दोनों सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम भी है। सभी CAPFs में BSF ही ऐसी है जिसमें भारतीय थल सेना की तरह जल, थल और आकाश तीनों मार्ग की सुरक्षा करने का सामर्थ्य और हौसला है...: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कच्छ
#WATCH BSF के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ सीमा की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी है। BSF की चुस्तता पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों सीमाओं के अनुरूप है और दोनों सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम भी है। सभी CAPFs में BSF ही ऐसी है जिसमें भारतीय थल सेना की तरह जल, थल और आकाश… pic.twitter.com/D87UjIKzaj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत द्वारा तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 25 अगस्त तक बढ़ाए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें लेकर पुझल जेल पहुंचे।
#WATCH चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत द्वारा तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 25 अगस्त तक बढ़ाए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें लेकर पुझल जेल पहुंचे। pic.twitter.com/78kV3FlZe6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
जरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कच्छ के कोटेश्वर में बीएसएफ मूरिंग प्लेस की आधारशिला रखी।
#WATCH गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कच्छ के कोटेश्वर में बीएसएफ मूरिंग प्लेस की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/oFCHk8UWTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
कोलकाता: जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के मामले में आरोपी सौरभ चौधरी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया।
#WATCH कोलकाता: जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के मामले में आरोपी सौरभ चौधरी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। pic.twitter.com/5P7YEX1Ger
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
सागर- PM मोदी का संबोधन। मैं भूखे रहने की तकलीफ जानता हूं। हमने गरीब कल्याण की योजनाएं शुरू की। योजना का फायदा आदिवासी,दलित,पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिल रहा।
कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है... : मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें... : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश
सागर- PM मोदी का संबोधन। संतो का सानिध्य संत रविदास जी का आशीर्वाद है सागर। आज सागर में समरसता का सागर उमड़ा हुआ है।
राहुल गांधी ने कल कहा था कि 'भारत माता' की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 2 दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे... राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद
#WATCH राहुल गांधी ने कल कहा था कि 'भारत माता' की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 2 दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे... राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है:… pic.twitter.com/9VG7I1K9S8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
पीएम मोदी ने संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास स्मारक स्थल पर भूमि पूजन किया। इशके बाद सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को संत शिरोमणि पर लिखी पुस्तक भेट की। अब सीएम शिवराज सभा को संबोधित कर रहे हैं।
सागर। सभा स्थल पहुंचे PM मोदी। जनता ने लगाए मोदी के नारे। संत रविदास की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
युवा संरक्षक होने के साथ-साथ सबसे बड़े हितधारक भी हैं। वे वर्तमान और भविष्य हैं, इसलिए उनकी बड़ी भूमिका है और औसत आयु के मामले में भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारे पास एक युवा पीढ़ी है, एक युवा आबादी है इसलिए हमारी भूमिका किसी भी अन्य की तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण होगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, चेन्नई
#WATCH युवा संरक्षक होने के साथ-साथ सबसे बड़े हितधारक भी हैं। वे वर्तमान और भविष्य हैं, इसलिए उनकी बड़ी भूमिका है और औसत आयु के मामले में भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारे पास एक युवा पीढ़ी है, एक युवा आबादी है इसलिए हमारी भूमिका किसी भी अन्य की तुलना में कहीं… pic.twitter.com/mUZ3zclI57
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
जबलपुर
PM मोदी पहुंचे सागर
सागर के बड़तूमा हैलीपेड पहुंचे पीएम मोदी
PM मोदी का CM शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल मंगूभाई पटेल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
वन मंत्री विजय शाह ने किया स्वागत
PM सागर के बड़तूमा में करेगें संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन
'गदर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन: सनी की "ढाई किलो का हाथ" ने रिकॉर्ड तोड़े, 2023 की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग दी
'Gadar 2' box office collection Day 1: Sunny's "dhai kilo ka haath" smashes records, delivers second-best opening of 2023
Read @ANI Story | https://t.co/oS6zr1jAI8#Gadar2 #Gadar #SunnyDeol #AmeeshaPatel pic.twitter.com/nIfdJoi6KL
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सागर के बड़तूमा में सौ करोड़ की लागत से संत रविदास भव्य मंदिर, स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह सागर के बड़तूमा पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते बड़तूमा, ढाना एवं आस पास के तीन किमी के क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हाट बैलून पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि यहां वाहनों का करीब पांच किलो मीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया है।
पंजाब सरकार 14 अगस्त को राज्य में 583 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों के अलावा 76 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी।
#WATCH | West Bengal: BJP chief JP Nadda signs the visitors' book at the novelist Sarat Chandra Chattopadhyay's residence in Howrah. pic.twitter.com/XhoDHcnlCZ
— ANI (@ANI) August 12, 2023
पहली बार राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 2 कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसमें उन्हें हायर सेकेंडरी और आईटीआई सर्टिफिकेट एक साथ मिलेंगे: छत्तीसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल
#WATCH पहली बार राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 2 कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसमें उन्हें हायर सेकेंडरी और आईटीआई सर्टिफिकेट एक साथ मिलेंगे: छत्तीसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल pic.twitter.com/4Ka7yEkXzc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ईसी नियुक्ति विधेयक को लेकर केंद्र पर हमला बोला
West Bengal CM attacks Centre over EC appointments bill
Read @ANI Story | https://t.co/oCJowKNRhO#WestBengal #MamataBanerjee #ChiefElectionCommissionerBill pic.twitter.com/Jv27qJsCKO
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2023
सागर के बडतूमा में प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर तैयारियां पूरी हो गई हैं, यहां लोगों को कड़ी जांच के बाद लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।
कर्नाटक के मांड्या में बदमाशों ने जद(एस) कार्यकर्ता पर हमला किया, मामला दर्ज
JD(S) worker attacked by miscreants in Karnataka's Mandya, case registered
Read @ANI Story | https://t.co/ZfQVvxXjm3#JDS #Karnataka #Police pic.twitter.com/jIHbOnlxKK
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचे और यहां से हैलीकाप्टर के द्वारा सागर के बडतूमा के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सागर आगमन के चलते देश, प्रदेश व जिले के कई स्थानों से भाजपा कार्यकर्ता व संत रविदास के अनुयायी सागर के ढ़ाना पहुंच रहे हैं। बसों और चारपहिया वाहनों की भीड़ के चलते नेशनल हाइवे क्रमांक-44 से ढाना की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि 13-14 अगस्त को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है
IMD issues red alert for Uttarakhand as heavy rainfall predicted for August 13-14
Read @ANI Story | https://t.co/p4zhHOcvOX#IMD #WeatherAlert #Uttarakhand pic.twitter.com/3bOMs48QV1
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2023
"खूनी खेल खेला है..." पीएम मोदी ने बंगाल चुनाव हिंसा पर तृणमूल पर हमला किया'
"Khooni khel khela hai...," PM Modi attacks Trinamool over Bengal poll violence
Read @ANI Story | https://t.co/0ajF4hhptF#PMModi #TMC #Bengalpoll pic.twitter.com/p3pkuEKXoy
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2023
"घमंडिया गठबंधन बेनकाब हो जाता..." अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
"Ghamandiya alliance would have been exposed...," PM Modi attacks Opposition over no-trust motion
Read @ANI Story | https://t.co/L1IJb0UhWj#PMModi #NoConfidenceMotion #Opposition pic.twitter.com/ErGlwQQcNk
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2023
भारत सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 पर गजट अधिसूचना जारी करती है।
Government of India issues gazette notification on Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Act, 2023. pic.twitter.com/dNcUFQPQOh
— ANI (@ANI) August 12, 2023
आज दुनिया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मना रही है और मैं प्रत्येक युवा को इसकी बधाई देना चाहता हूं। हम प्रतिज्ञा करते कि हम 2047 से पहले भारत को एक विकसित देश बनाएंगे... मैं एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 में हिस्सा लेने के लिए आज चेन्नई में हूं और पिछले मैचों को देखकर अच्छा लगा जहां टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
#WATCH आज दुनिया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मना रही है और मैं प्रत्येक युवा को इसकी बधाई देना चाहता हूं। हम प्रतिज्ञा करते कि हम 2047 से पहले भारत को एक विकसित देश बनाएंगे... मैं एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 में हिस्सा लेने के लिए आज चेन्नई में हूं और पिछले मैचों को देखकर अच्छा लगा… pic.twitter.com/T5OyDLcqtb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
व्याख्याता नियुक्ति पत्र वितरण एवं सह आई.टी.आई ट्रेड प्रमाण पत्र वितरण (मुख्यमंत्री निवास, रायपुर)
LIVE: व्याख्याता नियुक्ति पत्र वितरण एवं सह आई.टी.आई ट्रेड प्रमाण पत्र वितरण (मुख्यमंत्री निवास, रायपुर) https://t.co/uUpU9SoIbu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 12, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया। pic.twitter.com/c5xlGuJ7TW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
इस बिल में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाहर निकाल दिया गया है। इसलिए मेरी मांग यह है कि लोकसभा के अध्यक्ष और भारत के उपराष्ट्रपति जो राज्यों की परिषद के अध्यक्ष हैं इन्हें इनमें से प्रत्येक की जांच करने के लिए संसद की एक संयुक्त समिति का गठन करना चाहिए... : भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भारतीय सुरक्षा विधेयक 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किया गया है।
#WATCH ...इस बिल में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाहर निकाल दिया गया है। इसलिए मेरी मांग यह है कि लोकसभा के अध्यक्ष और भारत के उपराष्ट्रपति जो राज्यों की परिषद के अध्यक्ष हैं इन्हें इनमें से प्रत्येक की जांच करने के लिए संसद की एक संयुक्त समिति का गठन करना चाहिए... :… pic.twitter.com/etGsvbqgze
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब… pic.twitter.com/jqMbXmZuiJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
नशा युवा को बर्बाद कर देता है वह फिर किसी भी लायक नहीं रह जाता है। हमें समझना होगा कि ये नशा नाश का कारण है इसलिए इससे दूर रहकर हम स्वस्थ चिंतन को जितना बढ़ावा दे सके उतना अच्छा है: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान का उद्घाटन करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
नशा युवा को बर्बाद कर देता है वह फिर किसी भी लायक नहीं रह जाता है। हमें समझना होगा कि ये नशा नाश का कारण है इसलिए इससे दूर रहकर हम स्वस्थ चिंतन को जितना बढ़ावा दे सके उतना अच्छा है: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान का उद्घाटन करने के बाद… pic.twitter.com/GaCD2Oxbf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
सिनेमाघरों में चला सनी देओल का हथोड़ा, पहले ही दिन गदर 2 ने मचाया धमाल, कमाई ने उड़ा दी होश!
सिनेमाघरों में चला सनी देओल का हथोड़ा, पहले ही दिन गदर 2 ने मचाया धमाल, कमाई ने उड़ा दी होश! #SunnyDeol | #Gadar2 | #AmeeshaPatel https://t.co/HMz4TplaFx pic.twitter.com/5qc5RekVyS
— IBC24 News (@IBC24News) August 12, 2023
सारे बैंक कर्मियों को बंधक बनाया | 5 लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
सारे बैंक कर्मियों को बंधक बनाया | 5 लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम#BankRobbery | #Surat | #Gujarat pic.twitter.com/1z96Ck8Qy8
— IBC24 News (@IBC24News) August 12, 2023
अहमदाबाद (गुजरात): मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल महेश्वरी संगिनी संगठन द्वारा आयोजित 'समृद्धि 2023' व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
अहमदाबाद (गुजरात): मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल महेश्वरी संगिनी संगठन द्वारा आयोजित 'समृद्धि 2023' व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/Gzbdm3c79P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
हिमाचल प्रदेश | आज सुबह मंडी जिले में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण शिमला जा रही सुंदरनगर इकाई की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और 8 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है: हिमाचल सड़क परिवहन निगम
कोलकाता में G20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रियों की बैठक के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
दिल्ली| 11 अगस्त को निगम प्रतिभा विद्यालय, इंद्रपुरी के 23 छात्र स्कूल की कुछ कक्षाओं में 'दुर्गंध' से भर जाने के बाद बीमार पड़ गए, जिसके बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया: पुलिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे|
भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की सख्त नीति है: कोलकाता में G20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पीएम मोदी
तमिलनाडु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंचे। संसदीय सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी का अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड जाने का कार्यक्रम है।
रेल मंत्रालय ने 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस रखा।
"स्किन कलर एनालिटिक्स" वाले चीन के निगरानी कैमरे मानवाधिकार संबंधी चिंताएँ बढ़ाते हैं|
जम्मू एवं कश्मीर| एफ 112 बीएन सीआरपीएफ के एक जवान, सीटी/सिपाही अजय कुमार को 11 और 12 अगस्त की मध्यरात्रि को लगभग 1.55 बजे सेल चेर्सू के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद खून से लथपथ मृत पाया गया था। मौत का स्पष्ट कारण आत्महत्या है: पुलिस
रांची: झारखंड पुलिस सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा था. ये इलाके पहले दुर्गम थे लेकिन अब सुरक्षा बलों ने अपनी पैठ बना ली है जिसके कारण माओवादी भागने को मजबूर हो गए हैं. हालांकि, जोखिम भरे ऑपरेशन में हमेशा नुकसान का डर रहता है और आज जो घटना हुई है, हालांकि राज्य पुलिस इस घटना से सबक लेगी और बेहतर योजना के साथ आगे बढ़ते हुए ऑपरेशन को अंजाम देगी. इलाके में तलाशी और तलाशी अभियान अभी भी जारी है: अजय कुमार सिंह, डीजीपी झारखंड
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ कांस्टेबल सुशांत कुमार खुंटिया को श्रद्धांजलि दी।
भिलाई। 77 MLD की राइजिंग पाइपलाइन में लिकेज हुआ। शटडाउन का दूसरा दिन आज है। साढ़े 3 लाख घरों में आज पानी नहीं आया।
भिलाई और रिसाली में पानी सप्लाई प्रभावित है। कल से मरम्मत का काम चल रहा है। 32 हजार लीटर की 18 टंकियों में पानी नहीं पहुंचा।
भोपाल। CM शिवराज का आज का कार्यक्रम है। सुबह 11:10 पर स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। 11:45 भोपाल से रवाना हो कर सागर पहुंचेंगे। 1 बजे PM मोदी का स्वागत CM शिवराज करेंगे। 2:05 पर सागर में PM के साथ सहभागिता करेंगे। 2:15 पर संत रविदास की स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। 3:15 पर PM के साथ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। NHAI और रेल मंत्रालय की परियोजनाओं का कार्यक्रम होगा। 5:35 पर PM मोदी को खजुराहो एयरपोर्ट को सी-ऑफ़ करेंगे। शाम 6 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे। 6.30 बजे CM शिवराज रवींद्र भवन में आयोजित। IBC 24 के खास आयोजन स्वर्ण शारदा में शामिल होंगे। मेधावी छात्र -छात्रा सम्मान समारोह में करेंगे शिरकत।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के सागर जिले में 14वीं सदी के कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित एक स्मारक की आधारशिला रखेंगे। स्मारक का निर्माण 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा और इसमें एक संग्रहालय, पुस्तकालय और संबंधित सभागार होगा। पीएम राज्य में कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
श्रीनगर कश्मीर घाटी के मध्य में स्थित है और इसकी ऊंचाई मैदानी इलाकों से अधिक है। अधिक वेट-टू-थ्रस्ट अनुपात और सीमा के निकट होने के कारण कम प्रतिक्रिया समय वाला विमान रखना रणनीतिक रूप से बेहतर है और बेहतर एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से सुसज्जित है। मिग-29 सभी मानदंडों पर खरा उतरता है: भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बेस पर मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात किए गए।
आज सड़क खोलते समय मलबे के अंदर एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली और उसमें सवार 5 लोगों के शव भी बरामद हुए हैं: रुद्रप्रयाग पुलिस
भोपाल। PM मोदी का सागर दौरा आज। संत रविदास मंदिर की आधार शिला रखेंगे। 20 हजार 641 गांवों से मिट्टी से भूमिपूजन किया जाएगा। 313 नदियों के जल से भूमिपूजन किया जाएगा। 100 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर बनेगा। कार्यक्रम में देश भर के 5 सौ संत शामिल होंगे। वहीं 25 जुलाई से समरसता यात्राएं भी निकाली गईं थीं। 18 दिवसीय समरसता यात्राएं भी निकाली गईं थी। यात्रा का समापन आज सागर में होगा। मप्र सरकार ने 8 फरवरी को मंदिर निर्माण की घोषणा की थी।
महंगाई की मार से राहत देने के लिए हमारी सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाए..हमने राजस्थान में राइट टू हेल्थ कानून बना दिया...15 अगस्त से हम महंगाई राहत के लिए अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन कार्ड बांटने जा रहे हैं: 'मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023' के उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर
राजस्थान: भारतीय सेना ने जैसलमेर में प्रशिक्षण अभ्यास किया।