IBC24 #SwarnaShardaScholarship2023: सीएम ने कहा सिर्फ डाँट-फटकार ही नहीं पिटाई भी हुई मेरी, फिर भी कुछ करने की ठानी

IBC24 #SwarnaShardaScholarship2023: सीएम ने कहा कि मैने गांव में पढ़ाई की थी और उस दौरान हमने केवल डॉट ही नही ब​ल्कि पिटाई भी खाई थी, लेकिन फिर भी जीवन में कुछ करने की ठानी और आगे बढ़े। आपको भी जीवन में कुछ करने की ललक जगानी होगी,

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 08:19 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 08:19 PM IST

IBC24 #SwarnaShardaScholarship2023: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश 57 जिलों और 10 संभाग में टॉप करने वाले छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया। सीएम शिवराज सिंह ने इस दौरा सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हे आशीर्वाद दिया और उन्हे आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को सफलता का मंत्र भी दिया और छात्रों के सवालों को जवाब भी दिया।

एक छात्रा के सवाल पर सीएम ने कहा कि मैने गांव में पढ़ाई की थी और उस दौरान हमने केवल डॉट ही नही ब​ल्कि पिटाई भी खाई थी, लेकिन फिर भी जीवन में कुछ करने की ठानी और आगे बढ़े। आपको भी जीवन में कुछ करने की ललक जगानी होगी, क्योंकि जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्ब होना चाहिए।

read more: IBC24 #SwarnaShardaScholarship2023: भांजी के सवाल पर मामा शिवराज ने बतायें सफलता के मंत्र, सुनाया गीता का श्लोक

एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम ने मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराने के की पीछे की वजह भी बताई। सीएम ने कहा कि मैं भी एक गांव में पढ़ता था बचपन में मैने हिंदी में ​पढ़ाई की लेकिन जब बड़ी कक्षाओं में आगे गया तो मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी जिससे दूसरे छात्र उनका मजाक उड़ाते थे। इसीलिए हमने यह ठाना कि अंग्रेजी में होने वाली मेडिकल पढ़ाई को हम हिंदी में पढ़ाएंगे जिससे हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले छात्रों को परेशानी न हो और वे भी यदि डॉक्टर बनना चाहते हैं तो उनकी राह में कोई बाधा न आए।

read more:  Swarna Sharda Scholarship 2023: सीएम शिवराज ने बताया मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवाने की वजह, आपबीती सुनकर दंग रह गए छात्र 

यहां सुने पूरा वीडियो