IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: बस्तर के 7 जिलों की इन 7 छात्राओं ने रचा ​कीर्तिमान, अब मुख्यमंत्री के हाथों पाया सम्मान, प्रदान किया 50 हजार का चेक और प्रमाण पत्र

IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022 ; इसके तहत आईबीसी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप में चयनित बस्तर संभाग की 7  बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक और प्रमाण पत्र देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जय हिंद कॉलेज और सूर्या नर्सिंग इंस्टीट्यूट, महासमुंद के सौरभ बाफना और श्रीमती आस्था बाफना के हाथों इन 7 छात्राओं का सम्मान किया गया।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 07:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: रायपुर। अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल प्रदेश के हर जिले की टॉपर बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित करता है। मध्यभारत की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप स्कीम स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप है। इस बार यह कार्यक्रम आज यानि गुरुवार 7 जुलाई को आयोजित किया गया। जीई रोड, रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन केपिटल में हुए भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही इस मौके पर आईबीसी-24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और राजेंद्र गोयल की उपस्थिति रही। प्रदेश के 28 जिलों से 30 छात्राओं ने सीजी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर कीर्तिमान रचा है, वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। इन सभी छात्र छात्राओं को आईबीसी-24 की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान की गई है।

read more: IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: आज प्रदेश भर के 35 टॉपर्स छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान, प्रत्येक को 50-50 हजार की स्कॉलरशिप..शाम 6 बजे IBC24 पर सीधा प्रसारण

इसके तहत आईबीसी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप में चयनित बस्तर संभाग की 7  बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक और प्रमाण पत्र देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जय हिंद कॉलेज और सूर्या नर्सिंग इंस्टीट्यूट, महासमुंद के सौरभ बाफना और श्रीमती आस्था बाफना के हाथों इन 7 छात्राओं का सम्मान किया गया।

1- लीशा लोहिया, जिला टॉपर, सुकमा, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 474, आईएमएसटी अंग्रेजी माध्यम हा. से. स्कूल, सुकमा।

2- नागेश्वरी नाग, जिला टॉपर, कांकेर, बायो ग्रुप, अंक- 471, शा. हा. से. स्कूल, पोंडगांव।

3- साक्षी गुप्ता, जिला टॉपर, बीजापुर, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 469, शा. आत्मानंद हा. से. बीजापुर।

4- प्रिया निषाद, जिला टॉपर, जगदलपुर, बायो ग्रुप, अंक- 462, सरस्वती शिशु मंदिर, कंगोली, बस्तर।

5- तेजेश्वरी कश्यप, जिला टॉपर, दंतेवाड़ा, बायो ग्रुप, अंक- 452, शा. कन्या हा. से. स्कूल, गीदम।

6- मंगलवती पांडे, जिला टॉपर, कोंडागांव, बायो ग्रुप, अंक- 434, शा. हा. से. स्कूल परोंड

7- तिनीशा साहू, जिला टॉपर, नारायणपुर, बायो ग्रुप, अंक- 432, शा. आत्मानंद हा. से. स्कूल, सिंगोड़ीतराई।

IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: बता दें कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का आयोजन 2016 से नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संभाग टॉपर बेटे और जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित किया जाता है।

read more: IBC-24 Swarn Sharda Scholarship-2022: बस्तर संभाग की इन 7 बेटियों को मिलेगा सम्मान, जिन्होंने रोशन किया माता-पिता का नाम

इस बार छत्तीसगढ़ के 28 जिलों से 30 बेटियों ने अपने-अपने जिलों में टॉप किया है। इन बेटियों ने IBC24.IN से बात करते हुए बताया कि वे उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है उसे आईबीसी-24 की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। यह उनके और समाज के लिए गौरव की बात है। वहीं संभाग स्तर पर टॉपर बेटों ने कहा, यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। इस तरह की उपलब्धियों को सम्मान देकर आईबीसी ने हमारा गौरव बढ़ाया है।