युवक ने रास्ते में जबरन रोककर ली सेल्फी, तो 10वीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या | Youth took selfie by forcibly stopping on the way, then 10th student committed suicide

युवक ने रास्ते में जबरन रोककर ली सेल्फी, तो 10वीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या

युवक ने रास्ते में जबरन रोककर ली सेल्फी, तो 10वीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: April 13, 2021 2:52 am IST

भिलाई। एक 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है, बताया जा रहा है कि छात्रा छेड़छाड़ से परेशान थी, छेड़छाड़ से परेशान होकर उसने खुद को आग ली, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में आज से लागू होगा लॉकडाउन, संक्रमण रोकने अब तक प्रदेश के 20 जिले लॉक

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रास्ते में रोककर छात्रा के साथ जबरन सेल्फी ली थी, जिससे दुखी छात्रा ने मौत को गले लगा लिया, फिलहाल आरोपी युवक शशिकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह पूरी घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें: Remdesivir के नाम पर लूट! 9 सौ का इंजेक्शन बिक रहा 15 हजार रुपए में…

 
Flowers