पाकिस्तान की जेल से छूटकर अपने घर दमोह पहुंचा युवक, केंद्र सरकार की मदद से 20 महीने बाद हुई रिहाई | Youth reached Damoh after being released from Pakistan jail, released after 20 months with the help of central government

पाकिस्तान की जेल से छूटकर अपने घर दमोह पहुंचा युवक, केंद्र सरकार की मदद से 20 महीने बाद हुई रिहाई

पाकिस्तान की जेल से छूटकर अपने घर दमोह पहुंचा युवक, केंद्र सरकार की मदद से 20 महीने बाद हुई रिहाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: June 27, 2021 4:38 pm IST

दमोह। पाकिस्तान की जेल में बंद दमोह के शीशपुर पट्टी निवासी बारेलाल आदिवासी अपने घर पहुंच गया है। करीब 20 महीने पहले दमोह के ग्राम शीशपुर पटी निवासी मानसिक विक्षिप्त युवक, बारेलाल आदिवासी अनजाने में पाकिस्तान की बॉर्डर पर पहुंच गया था। जिसके बाद पाकिस्तान की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल में डाल दिया था।

ये भी पढ़ें: भारत को जनसंख्या बढ़ाने की ज़रूरत..ऐसा नहीं किया तो बढ़ेगी मुसीबत, प्रसिद्ध अ…

वहीं मामले की जानकारी के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई और लगातार प्रयास करने के बाद आखिरकार आज करीब 20 महीने बाद युवक बारेलाल आदिवासी अपने गांव सीसपुर पट्टी पहुंच गया, जहां पर परिवार में काफी उत्साह देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें: देश में देर से आएगी तीसरी लहर, ICMR ने कहा हमारे पास टीकाकरण के लिए…

 
Flowers