युवक-युवती का मुंह काला कर गांव में घुमाया : 12 लोग हिरासत में

युवक-युवती का मुंह काला कर गांव में घुमाया : 12 लोग हिरासत में

युवक-युवती का मुंह काला कर गांव में घुमाया : 12 लोग हिरासत में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: September 9, 2020 3:07 pm IST

कुशीनगर (उप्र), नौ सितम्बर (भाषा) कुशीनगर जिले के हाटा क्षेत्र में एक कथित प्रेमी युगल का मुंह काला करके जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में सभासद प्रतिनिधि समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बुधवार को बताया कि हाटा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़के और लड़की को मुंह काला करके उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाते हुए दिखाया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक सभासद के प्रतिनिधि समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में