Madhya Pradesh Tourism Quiz Competition 2022: भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड जल्द ही “मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022” का आयोजन करने जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने और पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करना है। इसे लेकर पर्यटन और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में भविष्य में पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति आकर्षण के साथ-साथ पर्यटन संबंधी जानकारी बढ़ेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पर्यटन निगम के होटलों का टूर पैकेज सहित प्रमाण पत्र और मेडल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पर्यटन बोर्ड 2016 से कोविडकाल को छोड़कर हर साल इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें- मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी नेता की दिनदहाड़े हत्या, कार सवार युवकों ने सीने में दनादन दाग दी गोलियां
Madhya Pradesh Tourism Quiz Competition 2022: पर्यटन क्विज प्रतियोगिता दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। पहले चरण में जिला स्तर प्रतियोगिता 24 अगस्त 2022 को होगी। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में इच्छुक विद्यार्थी सहभागिता पंजीयन प्रपत्र 5 अगस्त 2022 तक जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में जमा कर सकेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 3 सदस्यीय टीम का चयन प्रतियोगिता के माध्यम से संबंधित विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय स्तर पर करेंगे। हर जिले की पहली तीन विजेता टीमों को दो रात और 3 दिन के साथ तीन उपविजेता टीमों को पर्यटन विकास निगम के होटलों में एक रात और 2 दिन ठहरने का फ्री कूपन दिया जाएगा। जिसमें पर्यटन स्थल तक आने-जाने, भोजन, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय शामिल होगा। जिला स्तर पर पहले स्थान पर आई टीम दूसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेगी।
ये भी पढ़ें- अपनी ही 35 साल की बेटी को प्रेग्नेंट कर पैदा किया बच्चा, नामी उद्योगपति के पिता का कारनामा जानकर रह जाएंगे हैरान
Madhya Pradesh Tourism Quiz Competition 2022: दो चरणों में होने जा रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहले चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी और दूसरे चरण में ऑडियो विजुअल प्रश्न होंगे। लिखित प्रश्नोत्तरी में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमों को ऑडियो विजुअल चरण में प्रवेश दिया जाएगा। दोनों चरणों में प्रदेश के पर्यटन और पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश के साथ प्रदेश में फिल्मांकित फिल्म आदि से संबंधित प्रश्न होंगे। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से संबंधित प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान, बोले- पहली बार मिलने जा रहा…
Madhya Pradesh Tourism Quiz Competition 2022: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग, पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगो, स्थानीय कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों और पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित होंगे। इस प्रतियोगिता का विषय “प्रश्नों के सही उत्तर बताओ हिंदुस्तान का दिल घूमकर आओ” है।
खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक