आपने भी हाल में लगवाया है AC, एसी इंस्टॉलेशन करने वाले युवक सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मिले

आपने भी हाल में लगवाया है AC, एसी इंस्टॉलेशन करने वाले युवक सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मिले

  •  
  • Publish Date - June 28, 2020 / 04:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। राजधानी भोपाल में रविवार को 30 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 2735 पहुंच गई है। वहीं चिरायु अस्पताल से आज 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जाएंगे। 

पढ़ें- भिलाई के अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल की कुर्की के आदेश, 30 जून को नीलाम कर वसूल की जाएगी बकाया राशि

मुरैना में भी 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 324 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 170 है।
152 मरीज अब तक हो स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जबलपुर में शनिवार रात 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ है। AC इंस्टॉलेशन का काम करने वाले युवक सहित 3 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392 पहुंच गई है। वहीं शनिवार को इलाज के बाद 5 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 309 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 

वहीं शनिवार को ग्वालियर में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 351 पहुंच गई है। अब तक 3 की हो चुकी मौत

पढ़ें- बलौदाबाजार में युवक की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार, शनिवार को सरेआम चाकू से वार कर की थी हत्या

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि 9 हजार 9 सौ 96 मरीज अब तक कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।