भोपाल। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश अब अपने दो बाघों का सौदा करने जा रहा है। इन दो बाघों के बदले गुजरात के जूनागढ़ से 2 शेर लाए जाएंगें। गुजरात से मध्यप्रदेश का इस आदान प्रदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी इस प्रक्रिया में लगभग 6 महीने का समय लगेगा। उसके बाद ही दो बाघ के बदले दो शेरों के शिफ्टिंग की कार्रवाई पूरी हो सकेगी।
ये भी पढ़ें — मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी को पूर्व CM ने बताया देश के लिए स्वर्णिम पल, इस कांग्रेस नेता को कहा राजनी…
दरअसल, गुजरात शेरों के लिए जाना जाता है, जहां सबसे ज्यादा शेर पाए जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में टाइगर सबसे ज्यादा हैं। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त किया है। अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार बाघों की आबादी के मामले में 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है जबकि कर्नाटक 524 बाघों के साथ देश में दूसरे स्थान पर है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/NEqAdv0-EHs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>