मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने से मना करने पर मजदूर पर जानलेवा हमला, लहूलुहान हालत में पहुंचाया गया अस्पताल

मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने से मना करने पर मजदूर पर जानलेवा हमला, लहूलुहान हालत में पहुंचाया गया अस्पताल

  •  
  • Publish Date - October 19, 2019 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के सोनहरी ग्राम पंचायत के नगवापारा में एक मजदूर पर जानलेवा हमला किया गया है जिसके बाद लहूलुहान स्थिति में उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। घायल मजदूर का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने मनरेगा में बगैर काम के हाजिरी लगाने से मना ​कर दिया था।

यह भी पढ़ें — नंदकुमार साय ने कहा पूरे देश में जनजातीय समाज की स्थिति खराब, जोगी फर्जी आदिवासी सरकार विधायकी शून्य करे

जानकारी के अनुसार प्रेमप्रताप खेत मे मनरेगा के समतलीकरण करवा रहा था। इस दौरान गाँव का गणेश नामक व्यक्ति वह पहुँचा और उसने समतलीकरण के कार्य में अपनी हाजरी लगाने को कहा। इस पर प्रेमप्रताप ने कहा कि जब तुमने काम नहीं किया तो तुम्हारी हाजरी नही लगाउंगा। इसी बात से आक्रोशित युवक ने प्रेमप्रताप पर डंडे से जोरदार वार कर दिया और वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें — छात्र नकल न कर पाएं, सिर पर रख दिया गया गत्ता, ऐसे ही दिया एग्जाम.. देखिए

इस हमले में प्रेमप्रताम के सिर पर गंभीर चोट आई है, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से वहां से भाग निकला। गम्भीर रूप से घायल मजदूर को उपचार के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें — जनता के अधिकार को छीनकर और पार्षदों की खरीद-फरोख्त कर निकाय चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेस सरकार – डॉ रमनसिंह

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/WxoAudDPwUo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>