सीआरपीएफ की महिला कमांडों ने किया महिला नक्सली को गिरफ्तार, कई घटनाओं में रही शामिल

सीआरपीएफ की महिला कमांडों ने किया महिला नक्सली को गिरफ्तार, कई घटनाओं में रही शामिल

  •  
  • Publish Date - August 1, 2019 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

सुकमा जिले में कई बड़ी घटनाओं में शामिल महिला नक्सली को गिरफ़्तार किया गया है। खास बात यह है कि इस महिला नक्सली को सीआरपीएफ 74वीं बटालियन की महिला कमांडो ने गिरफ़्तार किया है (CRPF Women Commando)। गिरफ्तार महिला नक्सली ताती भीमा नक्सलियों की पीएलजीए की सदस्य थी। और पिड़मेल में एसटीएफ़ के जवानों पर हुए हमले मे भी शामिल थी।

read more: स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की आज 99वीं पुण्यतिथि, जानिए देश के लिए उनका योगदान

बता दें कि सीआरपीएफ 74वीं बटालियन की महिला कमांडो ने भी नक्सलियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया है। बीच जंगलों में महिला कमांडो अब नक्सलियों से सीधा मुकाबला करने के लिए ​तैयार हैं। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए इस बटालियन ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार​ किया है। कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टी की है। (और sukma naxal attack chhattisgarh)