Witchcraft was causing damage to the family | Four people killed including

जादू- टोना से हो रहा था परिवार को नुकसान ! महिला सहित 4 लोगों ने कर दी अधेड़ की हत्या

जादू- टोना से हो रहा था परिवार को नुकसान ! महिला सहित चार लोगों ने कर दी अधेड़ की हत्या Witchcraft was causing damage to the family

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: August 26, 2021 4:13 pm IST

रायपुर। धरसींवा इलाके के मोहदा गांव में जादू- टोना के शक में अधेड़ की हत्या कर दी गई है। एक महिला समेत चार लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: इन दिनों नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और उसे मैचों के लिये बचाकर रखता हूं : एंडरसन

धरसींवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भारत आ रहे सिख, हिंदू परिवारों को बसाने के लिए अमित शाह को पत्र

जानकारी के मुताबिक आरोपियों को शक था कि मृतक जादू-टोना जैसी गतिविधियों में संलिप्त है। आरोपियों को संदेह था कि उनके साथ होने वाली कुछ घटनाओं में मृतक का हाथ है, इसके बाद महिला सहित चारों आरोपियों ने एक राय होकर अधेड़ की हत्या कर दी, पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।