विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 6 दिसम्बर तक, पक्ष और विपक्ष ने लगाए 961 सवाल

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 6 दिसम्बर तक, पक्ष और विपक्ष ने लगाए 961 सवाल

  •  
  • Publish Date - November 6, 2019 / 02:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 6 दिसम्बर तक होगा । इसमें पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने 961 सवाल लगाए है। इनमें 520 तारांकित एवं 441 अतारांकित सवाल लगाए गए हैं । इस सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी।

यह भी पढ़ें — नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम की चपेट में आया ग्रामीण कवासी, गहन इलाज जारी

बता दें कि इसमें सरकार अनुपूरक बजट के साथ संशोधन विधेयक आदि भी ला सकती है। करीब पखवाड़े भर पहले इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है । वहीं विपक्षी सदस्यों ने विलंब से धान खरीदी किए जाने, नगरीय निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने आदि मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ें — विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा, वर्मा में दम है तो इंदौर से चुनाव लड़ के बताएं पता चल जाएगा कौन शेर है कौन गीदड़ ! देखें video

<iframe width=”980″ height=”551″ src=”https://www.youtube.com/embed/omlOal3Asyk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>