पन्ना। Patni Ka Avaidh Sambandh : एमपी के जिला पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले एनएमडीसी के नयापुरवा में मां की तेरहवी में आई एक 30 वर्षीय महिला को उसके ही पति व देवर और उसके परिवार ने किसी अन्य से अवैध संबंधों के शक में लाठी-डंडो से बेरहमी से पीट डाला। जब इतने पर भी पति एवं देवर का मन नही भरा तो उक्त युवक को गाड़ी में बैठा कर ले गए और उसकी भी लाठी-डंडो से बेदम पिटाई कर दी। फिलहाल दोनो को खून से लतपथ अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनांक 11 जनवरी को छतरपुर जिले के हीरा कछार निवासी महिला विनीता बेड़िया उम्र 30 वर्ष अपनी मां की तेहरवी कार्यक्रम में शामिल होने एनएमडीसी के नयापुरवा आई हुई थी। जब पति व देवर और परिवार कार्यक्रम में आये तो वहां गांव के ही एक युवक अजय अहिरवार को भी बैठे हुए व महिला से बातचीत करते हुए देखा। जिसके बाद पति एवं देवर का उक्त दोनों से विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि देवर एवं पति ने अपनी पत्नी की लाठी डंडो से बेरहमी से पिटाई कर दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।