प्रेम प्रसंग का पता चला तो परिजनों ने कराया युवक-युवती का अपहरण, 6 आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग का पता चला तो परिजनों ने कराया युवक-युवती का अपहरण, 6 आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग का पता चला तो परिजनों ने कराया युवक-युवती का अपहरण, 6 आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 1, 2019 2:32 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की तत्परता से पीड़ित युवक और युवती को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाकर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंगोराभाठा निवासी देवगन ध्रुव उर्फ प्रिंस का पड़ोस में ही रहने वाली युवती के साथ पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी युवती के मां-बाप को लगने पर युवती को अपने रिश्तेदार के घर भाटापारा भेज दिया था।

पढ़ें- दो साल की मासूम के पैर फ्रैक्चर होने पर उसकी डॉल को भी चढ़ाना पड़ा 

लेकिन शुक्रवार दोपहर को युवती बिना बताए अपने प्रेमी प्रिंस के पास आ गई। इसकी जानकारी लगते ही युवती के फूफा अपने कुछ साथियों के साथ तलाश करते हुए भाटापारा से रायपुर आ गए और अग्रोहा सोसाइटी के पास उनका सामना युवती और उसके प्रेमी प्रिंस से हो गया। दोनों को एक स्कॉर्पियो वाहन में डालकर अपने साथ भाटापारा ले गए और एक घर में रखकर जमकर मारपीट की।

 ⁠

पढ़ें- स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन पर बड़ा खुलासा, 30 साल में जमा की गई इतनी…

इसकी जानकारी पीड़ित के दोस्तों ने पुलिस को दी और पुलिस हरकत में आई और एक टीम बनाकर भटापारा भेजी गई जहां भाटापारा पुलिस की मदद से दोनों प्रेमी और प्रेमिका को सुरक्षित छुडाकर रायपुर लाया साथ ही सभी 6 आरोपी महेन्द्र सेन, संतोष सेन, आमिर खांन,रमजान खान और राधेश्याम यदु समेत योगराज को गिरफ्तार कर रायपुर लाई और सभी को अपहरण और मारपीट की धाराओ में जेल भेज दिया है।

पढ़ें- देशभर के 150 स्थानों पर CBI की दबिश, रेलवे, परिवहन, उर्जा और एफसीआई…

NHAI  अधिकारी के खिलाफ FIR की मांग

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4SgRFBK1kf8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 


लेखक के बारे में