बैतूल। मध्यप्रदेश शासन के PHE मंत्री सुखदेव पाँसे का प्लेटें पोछने का एक वीडियो सोशल मीडिया में इस समय खूब वायरल हो रहा है, जिसमे मंत्री जी प्लेट पोछकर लोगों को देते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:राजधानी में छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, तीनों आरोपी छात्र गिरफ्तार, बाइक आमने-सामने आने पर हु…
दरअसल बैतूल जिला मुख्यालय के शिवम सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि एक विशाल भंडारे का तीन दिवस तक आयोजन किया जाता है, कल अंतिम दिन जब PHE मंत्री पहुंचे तो उन्होनें श्रद्धालुओं के प्रसादी लेने के लिए रखी प्लेटें गीली देखी तो उन्होने टेबल पर रखे कपड़े को उठाया और प्लेटों को पोछ पोछ कर श्रद्धालुओं को प्रसादी लेने के लिए देने लग गए ।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट पर भ्रम को दूर करने बीजेपी की कार्यशाला, पूर्व केंद्री…
मंत्री जी के इस सेवा भाव को देख कर हर कोई उनका कॉयल हो गया और भरे मन से उनकी प्रसंशा करने लगे, मंत्री जी ने तकरीबन आधा घंटे तक श्रद्धालुओं को प्लेटें पोछ पोछ कर दी।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की 6 साल बाद कल होगी मुलाकात…