Bus Services in Raipur 2021 : 13 जुलाई से थम जाएंगे बसों के पहिए, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे बस मालिक, यात्री किराया बढ़ाने की मांग

Bus Services in Raipur 2021 : 13 जुलाई से थम जाएंगे बसों के पहिए, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे बस मालिक, यात्री किराया बढ़ाने की मांग

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Bus Services in Raipur 2021

रायपुर कल से प्रदेश में बसों के पहिए थम जाएंगे, मंगलवार 13 जुलाइ से बस मालिकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू हो रही है, बस मालिक आज राजधानी में धरने पर बैठे हैं। 40% यात्री किराया बढ़ाने, खड़ी बसों पर टैक्स माफी सहित अन्य मांगों को लेकर बस मालिक धरना दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Police Department vacancy 2021 : पुलिस विभाग में निकली बंपर नौकरियां, बिना फिजिकल टेस्ट के होगी भ…

बस मालिक कल से शुरू होने वाली अनिश्चित कालीन हड़ताल की रणनीति बनाने के लिए भी बैठक करेंगे। बता दें कि बस मालिकों का कहना है कि उन्हे कोरोना काल में बड़ी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है, बस मालिक सरकार से चालू बसों पर 40 फीसदी ​यात्री किराया बढ़ाने और जो बसे रोड पर नहीं चल रही हैं उन पर टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Dhamtari Vaccination Campaigns : धमतरी, कांकेर, जगदलपुर में टीकाकरण…