अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को समर्थन देने का किया ऐलान, कहा- रणनीति का खुलासा किया तो भाजपा षड्यंत्र शुरू कर देगी

अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को समर्थन देने का किया ऐलान, कहा- रणनीति का खुलासा किया तो भाजपा षड्यंत्र शुरू कर देगी

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और स्‍थानीय सांसद अखिलेश यादव ने राज्‍य सरकार पर अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे आज तक नहीं बन सका और शिलान्‍यास के बाद भी प्रधानमंत्री से एक्‍सप्रेस-वे का दोबारा शिलान्‍यास कराया गया। यादव सोमवार को पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके पहले रविवार की रात से लेकर सोमवार की दोपहर तक उन्‍होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्‍होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘अकेले आजमगढ़ जिले में गन्ना किसानों का 52 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है, लेकिन सरकार भुगतान नहीं कर रही है क्योंकि यह मेरा संसदीय क्षेत्र है। मंदुरी हवाई पट्टी तैयार है लेकिन सरकार इसे चालू नहीं कर रही है क्‍योंकि हम यहां आना शुरू कर देंगे।”

Read More: सीएम शिवराज का पलटवार, कहा- कांग्रेस के मित्र बिन पेंदी के लोटे हैं, सफल नहीं होंगे काले कारनामों में

उन्होंने लोगों से पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को जनादेह देने की अपील करते हुए कहा, ”वह प्रदेश में 2022 के चुनावों में छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर बहुमत की सरकार बनायेंगे।” यादव ने यह भी कहा कि ”हम चुनाव की अपनी अगली रणनीति का कतई खुलासा नहीं करेंगे वरना भाजपा साजिशें शुरू कर देगी।” यादव ने कहा कि आजमगढ़ के सठियांव में समाजवादी पार्टी ने सहकारी चीनी मिल लगाई लेकिन सरकार ने यहां ऐसे अधिकारियों को भेज दिया जो इस मशीन के बारे में जानते ही नहीं। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार यहां जानबूझकर विकास कार्य को रोक रही है क्योंकि यह अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है।

Read More: फ्लिपकार्ट ने भारतीय बाजार में पेश किए नोकिया के लैपटॉप, 18 दिसंबर से कर सकते हैं प्री-बुकिंग, देखें कीमत

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे के ठेकेदार बदल दिये गये, काम रोका गया और आज तक काम पूरा नहीं हुआ है। एक्सप्रेस-वे के किनारे आजमगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर में मंडिया बननी थी, लेकिन आज तक उनका काम पूरा नहीं हुआ। किसान यात्रा निकालने के लिए सोमवार को अनुमति नहीं मिलने पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि वह किसानों का समर्थन करते हैं और आरोप लगाया कि किसानों के समर्थन में उतरने वाले उनकी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस के दम पर सरकार ने घरों में कैद कर दिया।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा, सीतापुर में उद्यानिकी कॉलेज, मैनपॉट में बौद्ध ​सर्किट होगा शुरू, कई सड़क निर्माण को मिली मंजूरी

उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा कृषि कानून लायी है जिससे हमारी खेती बर्बाद हो जायेगी, सबकुछ महज कुछ लोगों के हाथों में होगा और वे बाजार को नियंत्रित कर सकेंगे। रविवार की रात पूर्व मंत्री दिवंगत वसीम अहमद के घर पर शोक संवेदना प्रकट करने के बाद सोमवार को अखिलेश यादव कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले को दी 633.88 करोड़ रु के 110 विकास कार्यों की सौगात, मंत्री सिंहदेव समेत कई मंत्री रहे मौजूद