मप्र कांग्रेस कार्यालय में लगी संजय गांधी की तस्वीर, भाजपा ने बताया चुनावी स्टंट, देखिए वीडियो

मप्र कांग्रेस कार्यालय में लगी संजय गांधी की तस्वीर, भाजपा ने बताया चुनावी स्टंट, देखिए वीडियो

मप्र कांग्रेस कार्यालय में लगी संजय गांधी की तस्वीर, भाजपा ने बताया चुनावी स्टंट, देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: July 29, 2018 2:57 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लगी एक तस्वीर ने पूरे देश में सियासी हलचल पैदा कर दी है। जिन संजय गांधी के परिवार को इमरजेंसी के बाद से बीजेपी ने थामा और कांग्रेस ने किनारे कर दिया था। उन्हीं संजय गांधी की तस्वीर अब कांग्रेस कार्यालय में लगा दी गई है। ये हिम्मत दिखाई है मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने। कमलनाथ को राजनीति मे लाने वाले संजय गांधी की तस्वीरें अब पीसीसी चीफ के कमरे में नज़र आ रही है।

जिन्हें इमरजेंसी का खलनायक कहा गया, जो बाद में बीजेपी के नायक बन गए। जिनके परिवार को बीजेपी ने सहारा दिया, तो जिन्हें कांग्रेस ने किनारे कर दिया। उनकी तस्वीर बकायदा अब मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यालय में लगा दी गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : राजस्थान, ट्रैक्टर रेस के दौरान टिन शेड गिरा, 17 से ज्यादा घायल, देखिए वीडियो

शायद ही पूरे देश में कांग्रेस का कोई कार्यालय होगा जहां संजय गांधी की तस्वीर लगाई गई। ये समझते हुए कि इस तस्वीर से देश में सियासी उबाल होगा, तब भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दूसरे बेटे के नाम से जाने जाने वाले कमलनाथ ने ये हिम्मत दिखाई है। कांग्रेस के कांफ्रेंस हाल में और कमलनाथ के केबिन में लगी इस तस्वीर में संजय गांधी तो हैं ही उनके साथ गांधी परिवार के तीन अन्य सदस्य राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिख रहे हैं।

वैसे भी कमलनाथ और संजय गांधी को इंदिरा गांधी के दो हाथ कहा जाता था। भले ही इस तस्वीर के सियासी मायने निकले, लेकिन स्कूल से लेकर राजनीति और जेल तक का दोस्ती निभाने वाले पीसीसी चीफ कमलनाथ संजय गांधी की तस्वीर भी दोस्त की याद में लगाना बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

उधर संजय गांधी और उनके परिवार का साथ देने वाली बीजेपी संजय गांधी की पीसीसी कार्यालय में लगी तस्वीर पर अपनी बौखलाहट निकाल रही है। बीजेपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि ये कांग्रेस का चुनावी स्टंट है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में