निजी स्कूल की गाड़ी का रेडिएटर फटा, हादसे में कई छात्र झुलसे

निजी स्कूल की गाड़ी का रेडिएटर फटा, हादसे में कई छात्र झुलसे

निजी स्कूल की गाड़ी का रेडिएटर फटा, हादसे में कई छात्र झुलसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 21, 2018 5:37 am IST

रायसेन। रायसेन में एक निजी स्कूल के वाहन का रेडिएटर फटने से कई बच्चे झुलस गए। हादसा ओबेदुल्लागंज क्षेत्र के तामोट गांव के पास हुआ जहां मॉर्डन प्राइवेट स्कूल के बच्चे मैजिक गाड़ी में बैठकर जा रहे थे। उसी दौरान गाड़ी के रेडिएटर का पानी उबलकर बाहर आ गया। इस हादसे में गाड़ी में बैठे कई छात्र झुलस गए। गनिमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बच्चों को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

देखें वीडियो-

 ⁠

पढ़ें- भाजपा विधायक के बंगले में महिला से दुष्कर्म, ड्राइवर सहित दो पर आरोप

ऐसे हादसों के बाद सवाल यही उठता है कि नौनिहालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके निजी स्कूल सबक लेने के बजाए लापरवाह बना हुआ है। निजी स्कूल पालकों से तो मनमाने फीस वसूलते हैं। लेकिन छात्रों के सुरक्षा को लेकर हमेशा लापरवाही बरतते हैं।

पढ़ें- खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन महिलाओं की मौत, पांच घायल

स्कूलों की गाड़ियों की देखरेख, मरम्मत तय समय में होती तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। कई निजी स्कूलों में चल रही गाड़ियां कंडम स्तिथि में है। ऐसे हादसों के बाद भी मानों प्रतीत होता है कि आरटीओ और पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में