वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी, मरकज से आए तबलीगी जमात के लोगों से अपील- प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें अपनी जानकारी

वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी, मरकज से आए तबलीगी जमात के लोगों से अपील- प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें अपनी जानकारी

  •  
  • Publish Date - April 9, 2020 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 7 नए मरीज मिलने के बाद बाद राज्य वक्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी में कहा गया है कि प्रदेश के तबलीगी जमात के लोग जो लॉकडाउन से पहले दिल्ली के मरकज में आयोजित इज्तिमा में शामिल होकर लौटे वे सभी जिन्होंने अभी तक प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को जानाकरी नहीं दी है उन्हें तत्काल अपनी जानकारी देने की अपील की गई है।

पढ़ें- कटघोरा में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सभी पॉजिटिव तबलीगी जमात …

कोरबा के कटघोरा में कोरोना के 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बताया जा रहा कि मरीजों में दो महिला और 5 पुरूष शामिल हैं। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि सभी संक्रमितों का संपर्क तबलीगी जमात से है। बता दें कि कल रात भी कोरबा के कटघोरा से एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी। फिलहाल सभी संक्रमितों को एम्स रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

पढ़ें- कोरोना संकट के समय में साहित्यकार क्या सोच रहे हैं.. सीएम बघेल ने व…

संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि आस-पास के इलाकों के लोगों का सेंपल लिया गया था। इन्हीं में से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

पढ़ें- सांई मेडिकल में ड्रग विभाग का छापा, अधीक दाम में मास्क और सेनिटाइजर…

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यहां से और मरीजों की पुष्टि हो सकती है। हमें इस बात की चिंता थी। ये सभी एक ही ग्रुप के हैं। इस क्षेत्र को सील कर दिया जाएगा। सरकार को इसी बात की चिंता थी कि ये फैल सकता है। हमने कोरोना संक्रमितों के लिए 4500 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। वहीं, रिम्स में भी 700 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। हालात को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों को लिया जाएगा। 400 परिवारों को क्वारंटीन किया गया है। आगे भी जांच जारी रहेगी।