ट्रक की टक्कर से मालगाड़ी का डिब्बा पलटा

ट्रक की टक्कर से मालगाड़ी का डिब्बा पलटा

ट्रक की टक्कर से मालगाड़ी का डिब्बा पलटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: January 30, 2021 11:17 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 30,जनवरी (भाषा) जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड में शनिवार की सुबह ट्रक की टक्कर से मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया।

स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन मिश्र ने बताया कि मालगाड़ी मध्य प्रदेश से सीमेंट लादकर शुक्रवार यहां पहुंची थी और गुड्स शेड में सीमेंट उतारने के लिए खड़ी की गई थी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब सवा नौ बजे एक ट्रक ने मालगाड़ी के एक डिब्बे में टक्कर मार दी, जिसके कारण डिब्बा और ट्रक दोनों पलट गए।

 ⁠

मिश्र ने बताया कि क्रेन की मदद से दोपहर लगभग 12 बजे डिब्बे को उठा कर मार्ग को बहाल कर दिया गया एवं घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में