व्यापमं ने PET, PPHT, PPT और MCA में प्रवेश परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान.. 22 और 25 जून को होंगे एग्जाम | Vyapam announced the dates for entrance exam in PET, PPHT, PPT and MCA

व्यापमं ने PET, PPHT, PPT और MCA में प्रवेश परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान.. 22 और 25 जून को होंगे एग्जाम

व्यापमं ने PET, PPHT, PPT और MCA में प्रवेश परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान.. 22 और 25 जून को होंगे एग्जाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: March 4, 2021 1:51 pm IST

रायपुर। व्यापमं ने PET, PPHT, PPT और MCA में प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। 22 और 25 जून को परीक्षाएं होंगी। 
22 जून को PET, PPHT की परीक्षा होगी। 25 जून को PPT, MCA की परीक्षा आयोजित होंगी। 
 
 
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
 
 
22 अप्रैल से शुरू ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। पिछले साल कोरोना के चलते परीक्षाएं नहीं हुई थी। 22 से 16 मई तक PET, PPHT के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। 
 
 
13 मई से 6 जून तक PPT,MCA के लिये आवेदन किए जा सकेंगे। व्यापमं ने परीक्षाओं की तारीखों को ऐलान कर दिया है।