चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम पांच बजे संपन्न होगी. 257 मतदान केंद्रों के लिए इतने ही मतदान दल गठित किए गए हैं. इनमें 39 बूथ संवेदनशील हैं. जहां सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल का रण, 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी
इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी और भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी के बीच है। पूरे विधानसभा इलाके की बात करें तो CISF और CRPF की 9-9 कंपनियां तैनात की गई हैं. साथ ही, 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को चुनाव संपन्न कराएंगे.. तो वहीं, 23 सौ पुलिस जवान सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- गुनाह के दलदल में क्यों फंस रहे किशोर
हर मतदान केंद्र पर सशस्त्र जवानों समेत कुल 14 कर्मचारी लगाए गए हैं. चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र 41 सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में निरीक्षण के लिए सेक्टर ऑफिसर और 2 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। गुरुवार को वोटिंग पूरी होने के बाद इस उपचुनाव के नतीजे 12 नवंबर को आएंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली हुई दमघोंटू, जान पर भारी दिल्ली की एक सांस !
चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव–
12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
10 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार
9 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में
कांग्रेस से नीलांशु चतुर्वेदी हैं मैदान में
भाजपा से शंकर दयाल त्रिपाठी हैं उम्मीदवार
1 लाख 98 हजार 122 मतदाता
1 लाख 6 हजार 390 पुरुष मतदाता
91 हजार 730 महिला मतदाता
2 थर्ड जेंडर मतदाता
257 बूथों में 39 बूथ संवेदनशील
1 हजार 28 मतदानकर्मी तैनात
385 EVM के साथ 382 वीवीपैट मशीन
केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल की 9 कंपनी तैनात
SAF के अलावा 2300 स्थानीय पुलिस जवान भी तैनात
12 नवंबर को मतगणना
वेब डेस्क, IBC24
CG Road Accident: साल के आखिरी दिन हादसों से दहला…
20 hours ago