जबलपुर, मध्यप्रदेश। सूबे की सियासत में सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो से फिर घमासन मच गया है। ऑडियो-वीडियो सनसनी पर बयानबाजी का दौर जारी है।
पढ़ें- ADG स्तर के 3 अफसरों को नई जिम्मेदारी, हिमांशु गुप्ता को एडीजी प्रश…
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। तन्खा ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘अटल की भाजपा बदल गई है’। तन्खा ने सीएम शिवराज से तीन सवाल पूछे हैं।
पढ़ें- मध्यप्रदेश में 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले, इंदौर में 41 …
तन्खा के भाजपा पर सवाल
मेरा प्रश्न शिवराज जी से :: जो उनका वक्तव्य केंद्र नेतृत्व की मंशा को लेकर सामने आया है::क्या ऐसी सोच या परिकल्पना अटल जी के नेतृत्व काल में सम्भव थी।जिस तरह धन बल का प्रयोग मप्र सरकार गिराने में हुआ क्या अटल जी इसे स्वीकार करते ! क्या नैतिकता का चिंतन भाजपा में समाप्त हो चुका है
— Vivek Tankha (@VTankha) June 11, 2020
क्या नैतिकता का चिंतन भाजपा में हो गया है खत्म ?
क्या अटलजी के समय हो सकती थी भाजपा नेतृत्व की ऐसी सोच ?
क्या अटल जी स्वीकार करते धन बल से सरकार गिराना ?
पढ़ें- शिवराज सरकार को किया जाए बर्खास्त, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल…
बता दें सूबे के मंत्री तुलसी सिलावट ने सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो की पुष्टि कर दी है। उनके मुताबिक उस वो खुद वहां मौजूद थे। सिलावट के मुताबिक सीएम शिवराज ने कुछ गलता नहीं कहा जो कहा सबके सामने कहा है।