विष्णुदेव साय ने की बालाघाट एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग, उधर कार्यसमिति में नए चेहरों को मौका मिलने की कही बात

विष्णुदेव साय ने की बालाघाट एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग, उधर कार्यसमिति में नए चेहरों को मौका मिलने की कही बात

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 08:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर। बालाघाट एनकाउंटर मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भी इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए आपातकालीन सेवाएं, होमआइसोलेशन, एंबुलेंस व्यवस्…

उन्होंने कहा है कि अगर वे निर्दोष हैं और नक्सली नहीं है तो ऐसे पुलिस अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साय ने जानकारी दी है कि वे इस संबंध में एमपी के सीएम शिवराज से भी बात करेंगे। 

पढ़ें- मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीएम शिवराज को दूसरी बार लिखा पत्र, बालाघाट …

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द ही कार्यसमिति आएगी। उनके मुताबिक इसमें नए चेहरे नजर आ सकते हैं, मंत्री और उपाध्यक्ष के पद बढ़ाए जा रहे हैं । इसके लिए ऊपर से निर्देश भी मिला है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के लड़ाई में असफल साबित हुई है।