रायपुर। नौकरी से निकाले जाने के विरोध में विद्यामितान यानी अतिथि शिक्षकों ने आज रायपुर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर उसके बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पहुंचकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें: चना, मसूर और सरसो की होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, 27 मार्च से शुरुआत
मंत्री के बंगले में पहुंचे विद्यामितान ने बातचीत में बताया कि मंत्री रविंद्र चौबे ने विद्यामितान को नौकरी से निकाले जाने के आदेश को गलत बताते हुए उनसे वादा किया था कि एक भी विद्यामितान को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। अब उनकी जगह नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। सरकार ने अब तक ऐसे 700 से अधिक विद्यमितानो को नौकरी से निकाल दिया है।
ये भी पढ़ें: मुश्किल में पंडो की जमीन, रेंजर, पटवारी, आरआई, वन विभाग कब्जे के खेल में शामिल