Video of twin brothers came in front, video was made before death

जुड़वां भाइयों का वीडियो आया सामने, मौत से पहले बनाया गया था वीडियो, लगाए थे ये आरोप

Video of twin brothers came in front, video was made before death

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: November 7, 2021 11:21 am IST

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। दो जुड़वा भाइयों की मौत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें- देश में 260 दिनों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम.. 10,853 नए केस, 526 की मौत

वीडियो मौत के पहले का बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही जुड़वां भाइयों की मौत हुई थी।

पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, रोजाना 50 रुपए जमा करने पर 35 लाख मिलेंगे रिटर्न!

वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों भाइयों ने पुलिस पर मदद नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

पढ़ें- ट्रक का ब्रेक फेल, करीब 9 वाहनों से टकराया.. 15 लोगों की गई जान

वीडियो में दोनों आत्महत्या करने की बात भी कह रहे हैं। बता दें दोनों की मौत के बाद बिना पोस्टमॉर्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

 
Flowers