आसमान छू रहे सब्जियों के दाम.. | Vegetables prices increased

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम..

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: July 10, 2017 4:22 am IST

 

भोपाल में अचानक सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। टमाटर के दाम तो पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा हैं। दो हफ्ते पहले जो सब्जियां 10 से 20 रुपये किलो बिक रहीं थी, आज उनकी कीमत 60 से 70 रुपये हो गई है। फिलहाल टमाटर- 80 रुपए, गिलकी- 60 से 70, भिंडी- 50 से 60, हरा धनिया- सौ से एक सौ 20, शिमला मिर्च- 80 तो हरी मिर्च- 100 रुपये किलो बिक रही है।सब्जी विक्रेताओं की मानें तो सब्जियों के ये दाम भोपाल में पखवाड़े भर जारी रहेंगे। वहीं सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. हरी सब्जियां थालियों से गायब होने लगी हैं।