देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही वैक्सीन का हो निर्यात, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा

देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही वैक्सीन का हो निर्यात, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 04:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। सिंहदेव ने अन्य देशों को वैक्सीन निर्यात करने पर नसीहत दी है। 

पढ़ें- आज पेश होगा भोपाल नगर निगम का बजट, नहीं लगेगा नया कर और न ही कोई नई योजना की होगी घोषणा

ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री मोदी को विमान यात्रा करने का बहुत अनुभव है और वे जानते हैं कि हमेशा यह चेतावनी दी जाती है कि आपातकालीन स्थिति में पहले अपना मास्क लगाएं फिर दूसरों की मदद करें। उसी प्रकार हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए

पढ़ें- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी रात 9 से सुबह 6 ब…

भारत ने पहले भी टीकाकरण के क्षेत्र में कई देशों की सहायता की है। इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम सक्षम हैं, पर अभी आवश्यकता है हमारे नागरिकों को कोरोना के विरुद्ध सशक्त करने की।

पढ़ें- कोरोना की समीक्षा और कैबिनेट की बैठक के बाद आज गुजर…

अगर देशवासी सुरक्षित और स्वस्थ होंगे तो आने वाले समय में ऐसे नेक कार्य में सभी का योगदान होगा।