प्रदेश में कोवैक्सीन का टीका लगना शुरू, JNM मेडिकल कॉलेज के टीका केन्द्र से हुई शुरुआत

प्रदेश में कोवैक्सीन का टीका लगना शुरू, JNM मेडिकल कॉलेज के टीका केन्द्र से हुई शुरुआत

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में देश में निर्मित कोवैक्सीन का टीका लगना शुरू हो गया है, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के टीका केन्द्र से कोवैक्सीन की शुरुआत कर दी गई है। आज यहां पर राज्य वैक्सीन सेंटर से वैक्सीन पहुंचने में देरी हुई थी जिसके कारण दोपहर ढाई बजे से कोवैक्सिन लगना शुरू हुआ है।

ये भी पढ़ें: CGPSC : मॉडल आंसर में गड़बड़ी, कई प्रश्नों के गलत जवाब को सही बताया गया, प्रारंभिक परीक्षा का रिज…

दरअसल, कोवैक्सीन देश में निर्मित पहले स्वदेशी वैक्सीन है, जिसके इस्तेमाल को लेकर प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी समय तक बयानबाजी होती रही है, बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि सरकार जल्द ही कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मजूंरी दे देगी, जो भी इसे लगवाना चाहते हैं उनके लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सिंहदेव ने यह भी कहा था कि यदि इसके लिए पात्र होते हैं तो वे भी कोवैक्सीन लगवाएंगे।

ये भी पढ़ें: जिगरी दोस्त ने ही नाबालिग का अपहरण कर उतारा था मौत के घाट, वजह जानक…