उत्तर प्रदेशः राज्य मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेशः राज्य मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेशः राज्य मंत्री जय कुमार सिंह  कोरोना वायरस से  संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 11, 2020 8:20 am IST

लखनऊ, 11 सितंबर (भाषा) उप्र के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमण की पुष्टि के बाद मंत्री ने खुद को घर में पृथक करने की जानकारी दी है।

मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ”कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर नौ सितंबर को मैने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट धनात्मक आयी है । चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है ।”

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा ”मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी लोग मेरे संपर्क में आये है, वे स्वंय को पृथक कर लें एवं अपनी आवश्यकतानुसार जांच करा लें ।”

 ⁠

गौरतलब है कि अब तक उप्र सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री कोविड 19 संक्रमित हो चुके है । इनमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की मृत्यु भी हो चुकी है ।

भाषा जफर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में