भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की है। बसंत ने निर्देश देते हुए कहा है कि नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी समय-सीमा में पूरी करें।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बैठक लेकर आज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। मध्यप्रदेश में अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और अध्यक्ष के चुनाव होंगे। प्रत्यक्ष रूप से जनता नहीं चुन सकेगी। अब पार्षद नगरीय निकाय के महापौर और अध्यक्ष को चुनेंगे।
ये भी पढ़ें: जल्दी घर जाकर बच्चे पैदा कर सके कर्मचारी, इसलिए कंपनियों ने लिया अहम फैसला
राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश के बाद स्पष्ट हो गया है कि जल्द ही प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और उसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: प्रेमी के साथ फ़रार होने पर ऐसी सज़ा, बिना कपड़ों क…
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल से ही यहां चुनाव नहीं कराए जा सके हैं। लेकिन संक्रमण कम होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही यहां चुनाव होंगे।
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
5 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
10 hours ago