Satna ki swati sharma ne kiya top

मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टर की बेटी ने नाम किया रोशन, टॉप 15 में बनाई जगह, 4 साल पहले मान ली थी हार फिर…

Satna ki swati sharma ne kiya top UPSC 2022 का रिजल्ट घोषित, UPSC की परीक्षा में सतना की बेटी 15 वां स्थान

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 04:29 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 4:28 pm IST

Satna ki swati sharma ne kiya top: सतना। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। जारी परिणाम के अनुसार इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन क्रमशः टॉप तीन रैंक हासिल की। मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव ने टॉप 10 रैंक हासिल की हैं।

Satna ki swati sharma ne kiya top: UPSC की परीक्षा में मध्य प्रदेश के सतना की बेटी ने नाम रोशन किया है। सतना की स्वाति शर्मा ने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की है। बता दें स्वाति के पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का काम करते है। स्वाति मैहर तहसील के भटनवारा गांव की निवासी हैं। 4 साल पहले की थी सफर की शुरूआत। 2019 में टफ कांपटीशन देखकर खुद को एस्टीमेट कर वापस आ गई थी। लेकिन फिर भी उन्होंन हिम्मत नहीं हारी और उनका प्रयास आज सफल रहा जो उन्होंने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की है।

Satna ki swati sharma ne kiya top: बता दें कि पिछले साल श्रुति शर्मा ने परीक्षा में टॉप किया था। वह यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली से की। उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। वह इतिहास की छात्रा थी। जब वह IAS अधिकारी बनीं, तब वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर कर रही थीं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे बीजेपी के ये नेता, पीसीसी चीफ ने इस वजह से कर दिया मना

ये भी पढ़ें- Samsung का 15 हजार के अंदर कीमत वाला धांसू फोन, तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के साथ कई अमेजिंग फीचर्स

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers