उप्र: ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर, महिला और उसके दो बेटों की मौत

उप्र: ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर, महिला और उसके दो बेटों की मौत

उप्र:  ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर, महिला और उसके दो बेटों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: May 22, 2021 5:02 pm IST

हापुड़ (उप्र), 22 मई (भाषा) जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित ब्रजघाट पर एक ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर शनिवार दोपहर एक मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि मृतकों की पहचान सविता, उनके बेटे सनी कुमार और अमित कुमार के रूप में हुई है जोकि दिल्ली के धोबीघाट इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं शफीक


लेखक के बारे में