ये क्या बोल गए मंत्रीजी? कहा- नेताओं के लिए जरूरी नहीं पढ़ा लिखा होना, ऐसे लोग खराब करते हैं माहौल

ये क्या बोल गए मंत्रीजी? कहा- नेताओं के लिए जरूरी नहीं पढ़ा लिखा होना, ऐसे लोग खराब करते हैं माहौल

  •  
  • Publish Date - January 29, 2020 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों अपने अनोखे आदेशों को लेकर चर्चा में है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के जेल प्रशासन के मंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर बवाल हो सकता है। उनके बयान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा है कि नेताओं को पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है। पढ़े-लिखे लोग माहौल खराब करते हैं। इसकी कोई जरूरत नहीं है।

Read More: बीसीसीआई ने कहा भारतीय टीम नही जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप की मेजबानी को लेकर आपत्ति नही

उन्होंने कहा कि मैं एक मंत्री हूं। मेरे पास एक निज सचिव होता है। स्टाफ होता है। जेल मुझे थोड़ी न चलानी है। इसके लिए जेल अधीक्षक हैं, जेलर हैं। उन्हें जेल चलानी है। मुझे तो ये कहना है कि जेल में खाना अच्छा बने। जेल का प्रबंध अच्छा हो। नेताओं को पढ़ने-लिखने की जरूरत नहीं है।

Read More: राजिम माघी पुन्नी मेला में दिखेगी प्रदेश की धार्मिक विरासत की झलक, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए निर्देश