अनलॉक : अब प्रदेश के सभी जिलों में 100% पुलिस बल की होगी उपस्थिति, DGP ने सभी आईजी-एसपी को भेजा पत्र | Unlocked: Now there will be 100% presence of police force in all the districts of the state, DGP sent a letter to the IG-SP of all the districts

अनलॉक : अब प्रदेश के सभी जिलों में 100% पुलिस बल की होगी उपस्थिति, DGP ने सभी आईजी-एसपी को भेजा पत्र

अनलॉक : अब प्रदेश के सभी जिलों में 100% पुलिस बल की होगी उपस्थिति, DGP ने सभी आईजी-एसपी को भेजा पत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: June 16, 2021 1:43 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होते ही तेजी से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसी कड़ी में अब पुलिस विभाग में अनलॉक करते हुए पुलिस बल की क्षमता को 100 फीसदी करने का फैसला लिया गया है, प्रदेश के सभी जिलों में 100% बल की उपस्थिति होगी।

ये भी पढ़ें: रायपुर जिले में अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी, अब रविवार को भी इतने बजे तक खुलेंगी दुकानें, पढ़ें आ…

सभी जिलों के अलावा अब पुलिस मुख्यालय में भी 100% उपस्थिति रहेगी, कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा, DGP विवेक जौहरी ने आदेश जारी किया है, सभी जिलों के आईजी-एसपी को इस आशय का पत्र भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission latest update on salary : इन पदों पर सरकारी नौकरी करने वालों को 7th CPC के अनुसार मिलेगा वेतन, 17 जून से करें ऑनलाइन आवेदन

 
Flowers