सुकमा। सीआरपीएफ कैंप के नजदीक एक अज्ञात रौशनी देखने को मिल रही है। आज पहली बार नहीं बल्कि पिछले तीन दिनों से कैंप के ऊपर रौशनी घूमती हुई नजर आ रही है। ये रौशनी किस्टाराम और पालोड़ी कैंप के ऊपर घूमती देखी गई हैं। इसके साथ ही नक्सलियों द्वारा ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें — भाजपा नेता, एयर होस्टेस सहित तीन की हत्या करने के बाद फरार था आरोपी, पुलिस ने पकड़ा तो खुद को मार ली गोली
बता दें कि IBC24 को कैंप के उपर घूम रही रौशनी की तस्वीर हाथ लगी है। जानकारों के माने तो यह रोशनी ड्रोन कैमरे की हो सकती है, क्यों कि इसमे अलग अलग प्रकार से लाल और पीली रोशनी जलती है। इसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सलियों द्वारा किसी साजिश को बुना जा रहा है।
ये भी पढ़ें — मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान न हो कोई हादसा, जिला कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/NVEPvlOVvkM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>