‘दशानन’ रावण की जगह ‘नवानन’ रावण का दहन, एक सिर पहले ही नही था.. दहन के बाद भी बचे रहे 2-3 सिर…देखिए

'दशानन' रावण की जगह 'नवानन' रावण का दहन, एक सिर पहले ही नही था.. दहन के बाद भी बचे रहे 2-3 सिर...देखिए

  •  
  • Publish Date - October 9, 2019 / 05:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

राजिम। छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी राजिम से लगे गोबरा नवापारा में मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर 10 की जगह 9 सिर वाले रावण का दहन किया गया। नगर के हरिहर स्कूल मैदान में दशहरा उत्सव समिति द्वारा मंगलवार शाम 51 फुट ऊँचे रावण का लगभग 15 हजार लोगों की उपस्थिति में दहन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में आने वाला हर शख्स 10 की जगह 9 सिर वाले रावण को देखकर हैरान रह गया।

यह भी पढ़ें — एमजीएम मेडिकल कॉलेज को 35 सीटों की सौगात, अगले सत्र से होंगे प्रवेश.. देखिए

बता दें कि रावण को देखकर लोग हैरान होने के साथ-साथ अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे थे और 9 सिर वाले रावण को देखकर आयोजक समिति पर विभिन्न तरह के तंज कस रहे थे। रात 9:30 जब 9 सिर वाले इस रावण का दहन किया गया तब इसमें पूरा रावण तो जल गया, लेकिन 2-3 सिर जस के तस रह गए।

यह भी पढ़ें — गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग, देर रात घर लौटी किशोरी ने बताई आपबीती…

मजे की बात यह रही कि कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू और अपैक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी 9 सिर वाले इस रावण की ओर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस विधायक के बेटे ने दोस्तों के साथ पुलिस जवान को बंधक बनाकर …