कांकेर। जिले के दुर्गुकोंदल में गोयल ग्रुप द्वारा दुर्गुकोंदल तहसील के ग्राम हाहालद्दी में संचालित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस में विश्व पर्यावरण दिवस को इस बार अलग अंदाज में मनाया गया। चूंकि कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में अवकाश है इसलिए हर वर्ष की भाँति छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन सम्भव नहीं हो सका। इसीलिए माइंस प्रबन्धन द्वारा अपने कर्मचारियों से उनके बच्चों को इस प्रतियोगिता के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
ये भी पढ़ें: हर दिन को ‘पर्यावरण दिवस’ मानकर काम कर रहा यह शख्स, तन-मन-धन से पर्यावरण संरक्षण बना लोगों के लिए मिसाल
कर्मचारियों ने अपने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों एवं स्लोगन्स को संस्थान के ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा, जहाँ पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए बच्चों का चयन किया गया। इसके साथ ही माइंस प्रबंधन द्वारा खदान के अंदर वृक्षारोपण का कार्य भी सम्पन्न किया गया।
ये भी पढ़ें: रविवार से फिर शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, रा…
माइंस जिओलॉजिस्ट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस तरह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। चूंकि कोरोना के चलते स्कूलों में यह आयोजन सम्भव नहीं था इसलिए संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने वाले पोस्टरों को बनाने की प्रतियोगिता करवाई गई जो कि सभी बच्चों ने अपने घरों से ही बना कर भेजा था।
ये भी पढ़ें: नक्सली और DRG के जवानों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के…
साथ ही इस वर्ष की थीम को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण के साथ अपने संबंधों की पुनर्स्थापना के लिए वृक्षारोपण करवाया गया।