केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह हुईं कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, एम्स में होगा इलाज

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह हुईं कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, एम्स में होगा इलाज

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। केंद्र सरकार में जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित हो गई हैंं। उन्होने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, रेणुका सिंह दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित छत्तीसगढ़ भवन में रूकी हुई हैं। संसद सत्र में शामिल होने से पहले उन्होने कोरोना का टेस्ट कराया था।

ये भी पढ़ें:Watch Video: चौहारे पर भिड़े पुलिसकर्मी और निगम दरोगा, जमकर हुई हाथापाई, एक दूसरे को कहे अपशब्द

गौरतलब है कि संसद सत्र शुरू होने के दो दिन पहले देशभर के सांसदों को दिल्ली पहुंचने कहा गया था, जिससे सभी के कोरोना संक्रमण की जांच की जा सके, इस जांच के दौरान ही छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित निकलीं।

ये भी पढ़ें: मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर सहित 28 कार्यकर्ताओं पर…

उन्होंने अपने आप को छत्तीसगढ़ भवन के कमरे में ही क्वारंटाइन कर लिया है। जल्द ही रेणुका सिंह को एम्स में दाखिल कराया जाएगा, केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ उनके पीए की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।