केंद्रीय मंत्री बाल्यान ने मुजफ्फरनगर हत्याकांड में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया

केंद्रीय मंत्री बाल्यान ने मुजफ्फरनगर हत्याकांड में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया

केंद्रीय मंत्री बाल्यान ने मुजफ्फरनगर हत्याकांड में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: September 20, 2020 12:53 pm IST

मुजफ्फरनगर, 20 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने उस दवा दुकान के मालिक के परिवार से मुलाकात की जिसकी कुछ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उन्हें मामले में व्यापक जांच का आश्वासन दिया।

अनुज करनवाल के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है और उन्होंने अपना गांव छोड़ने की योजना बनाई थी।

बाल्यान ने परिवार के सदस्यों से शनिवार को मुलाकात की थी और उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।

 ⁠

सत्रह सितंबर को मोरना गांव में कुछ हथियारबंद लोग करनवाल के घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी।

जख्मी हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस बीच, वरिष्ठ अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान की है और उन्हें गिरफ्तार किए जाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में